मोसुल। इराक़ के मोसुल शहर में टिगरिस नदी में एक नौका दुर्घटना में कम से कम से सौ लोगों के मरने की आशंका है। मृतकों में अधिकांश महिलाएं और शामिल हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, बचाव दल ने 55 लोगों को बचा लिया। मरने वालों में 19 बच्चे और 61 महिलाएं हैं। इस नौका पर दो सौ से ज़्यादा लोग सवार थे और शायद उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। ये सभी लोग घूमने के लिए एक पर्यटक द्वीप पर जा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इन पर्यटकों को पहले ही पानी के उच्चस्तर को लेकर चेतावनी जारी की थी। अधिकारियों ने कहा था कि मोसुल बांध के गेट खोल दिए जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके बावजूद नौका चालकों ने चेतावनी को दरकिनार कर सवारियों को ढोने का काम जारी रखा।