नजफ। इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के अचानक उग्र हो जाने के बाद इराकी
प्रदर्शनकारियों ने नजफ शहर में स्थित ईरान के वाणिज्य दूतावास को बुधवार को आग के हवाले कर
दिया। इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 350 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।यहां मौजूद एजेंसी के पत्रकार
ने बताया कि दक्षिणी शहर में स्थित इस वाणिज्य दूतावास के प्रवेश द्वार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें
और धुएं का गुबार उठ रहा था। इस घटना को अंजाम देते हुए प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे, “इराक की
जीत” और “ईरान बेदखल।” ये प्रदर्शनकारी इस बात से आक्रोशित हैं कि वे जिस सरकार का पिछले दो
महीने से विरोध कर रहे हैं, ईरान ने उसी का साथ दिया। इराक की राजधानी और उसका शिया मुस्लिम
बहुल दक्षिणी हिस्सा 2003 में अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद से स्थानीय लोगों के सबसे बड़े प्रदर्शन की
गिरफ्त में है। अमेरिका के इस हस्तक्षेप के चलते सद्दाम हुसैन का तख्तापलट हुआ था। इराक के दूसरे
पवित्र शहर कर्बला में स्थित ईरान के दूतावास को भी इस महीने की शुरुआत में निशाना बना गया था
और दूतावास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने चार प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही मार गिराया था।
वहीं बुधवार को नजफ में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे जिसमें कई घायल हो गए लेकिन
आखिर में उन्हें पीछे हटना पड़ा क्योंकि सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने दूतावास को घेर लिया और टायर,
कंबल, गत्ते और अन्य समानों को जलाया। प्रदर्शनकारी इन सामानों के साथ इमारत में घुस गए। हालांकि
वहां से सभी ईरानी स्टाफ को हटा लिया गया था। चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इस घटना के
चलते दो प्रदर्शनकारियों को राजधानी में निशाना बनाया गया।