इजरायल में कोरोना संक्रमण के 92 नये मामले

asiakhabar.com | June 4, 2020 | 4:10 pm IST

राजीव बाटला

तेल अवीव। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस
(कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया है। इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 92
नये मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 116 नये मामले सामने आये थे।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इजरायल में कोरोना संक्रमण के अब तक 17,377
मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस दौरान चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हो गयी है।
देश में इस समय कोरोना के 2103 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। कोरोना के 108 मरीज
अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 27 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान
कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। देश में अब तक 14,983 लोग
कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शिक्षा मंत्री योव
गलांट और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक मीर बेन शब्बत के साथ देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक किसी भी स्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने
आने के बाद उसे बंद कर दिया जायेगा। इससे पहले इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडलस्टीन ने मंगलवार को
कहा था कि देश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ायी जायेगी। इसमें गैर-लक्षण वाले मरीजों की भी जांच की जायेगी।
इजरायल आने वाले दो महीनों में कोरोना वायरस की जांच क्षमता को 15 हजार प्रति दिन से बढ़ाकर 30 हजार
करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *