यरुशलम/नई दिल्ली। इजरायली एयरफोर्स ने शुक्रवार तड़के हमास के सुरक्षा चौकियों पर बमबारी की है। फिलिस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि शुक्रवार अलसुबह इजरायली विमानों ने हमास के दो सुरक्षा चौकियों पर बमबारी की। इजरायली सेना ने कहा कि हवाई हमला गाजा में “आतंकी ठिकानों पर किया गया है। उन्होंने बताया कि तेल अवीव क्षेत्र के एन्क्लेव से दो रॉकेट हमले के बाद इजरायली एयरफोर्स ने यह जवाबी कार्रवाई के तहत किया है। हवाई हमला हमला गाजा शहर से लगभग 25 किमी दक्षिण में खान यूनिस के दक्षिणी गाजा शहर में था। हालांकि हमास ने तेल अवीव पर हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता, ब्रिगेडियर-जनरल रोनेन मैनेलिस ने कहा कि इजरायल की सीमा पर किस संगठन ने राकेट दागे हैं इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है। हालांकि इजरायल ने इसके लिए गाजा के हमास शासकों को जिम्मेदार ठहराया। तेल अवीव के मेयर रोन हल्दाई ने कहा कि उन्होंने शहर को सुरक्षा के उपाय के रूप में सार्वजनिक हवाई हमले की अनुमति दी थी। लेकिन इससे आम नागरिकों को उनकी दैनिक दिनचर्या में किसी तरह का कोई व्यवधान नहो इसका पूरा ख्याल रखा गया। उल्लेखनीय है कि गाजा को हमास द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इजरायल और हमास के बीच अबतक तीन युद्ध हो चुके है। हमास ने समूह ने 2007 में गाजा पर कब्जा कर लिया था। हमास के पास रॉकेट और मिसाइलों का एक बड़ा शस्त्रागार है। लेकिन इसने 2014 के बाद से अबतक इजरायल के ऊपर किसी भी तरह का कोई हमला नहीं किया था।