रामल्ला। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि जापान, इजराइल में अपने दूतावास को यरुशलम स्थानांतरित नहीं करेगा। यह जानकारी फिलस्तीन की आधिकारिक मीडिया ने दी। अमेरिका द्वारा अपने दूतावास के स्थान परिवर्तन की विवादित प्रक्रिया पूरी किए जाने से दो हफ्ते पहले जापानी प्रधानमंत्री ने यह बात कही। फिलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा की एक खबर के मुताबिक, आबे ने फिलस्तीन के शहर रामल्ला में कल अब्बास से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनका देश अपने दूतावास को यरुशलम स्थानांतरित नहीं करेगा।
अमेरिका 14 मई को अपने इजराइली दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम स्थानांतरित करने जा रहा है। अमेरिका के इस कदम से फिलस्तीनियों के बीच रोष है क्योंकि वह शहर के पूर्वी हिस्से (यरुशलम) को अपनी राजधानी के तौर पर देखते हैं। वाफा ने बताया कि जापानी प्रधानमंत्री ने दो-राष्ट्र समाधान की रूपरेखा के तहत फिलस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में जापान के समर्थन पर जोर दिया।