क्वीटो। इक्वाडोर में ईंधन की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कई दिन से चल रहे
हिंसक प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए सीधी वार्ता की पेशकश को इन सामूहिक प्रदर्शनों की अगुवाई कर
रहे समूह ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। बातचीत की यह पेशकश राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो की तरफ से
की गई थी। स्वदेशी संगठनों के समावेशी समूह सीओएनएआईई ने एक बयान में कहा, “जिस बातचीत
की बात वह कर रहे हैं उसमें विश्वसनीयता का अभाव है।” साथ ही संगठन ने कहा कि वह सरकार के
साथ तभी बात करेगा जब तक ईंधन सब्सिडी हटाने के आदेश को ‘‘निरस्त” नहीं कर दिया जाता। मोरेनो
ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन बाद भी जारी रहने के बीच सीधी बातचीत का प्रस्ताव दिया
था। उन्होंने टीवी पर कहा, “हिंसा रोकना बहुत जरूरी है। मैं नेताओं से सीधे मुझसे बात करने की अपील
करता हूं।” वहीं समूह ने अपने बयान में जवाब दिया, “देश की सरकार जिस बातचीत को बढ़ाना चाहती
है…वह इक्वाडोर के इतिहास के सबसे बुरे नरसंहारों में से एक पर आधारित है।”