मनीला। आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से भेंट की। इस बैठक के बाद दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर दस्तखत हुए।
इनमें एक समझौता रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी है। उल्लेखनीय है कि मोदी 36 साल बाद फिलीपींस की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों की सचिव प्रीति शरण ने बताया कि राष्ट्रपति दुतेर्ते के साथ उनकी मुलाकात बेहद गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में फिलीपींस से सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। दूसरी तरफ, दुतेर्ते ने अच्छी और सस्ती दवाएं बनाने के लिए भारतीय दवा निर्माता कंपनियों से अपने देश में निवेश करने का आग्रह किया।
दक्षिण चीन सागर पर बातचीत इस बीच, दक्षिण-पूर्ण एशियाई देशों ने सोमवार को चीन के साथ दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता पर चीन के साथ बातचीत करने की घोषणा की है। इसे विवाद के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।