आव्रजन प्रणाली में बदलाव नहीं हुआ तो देश छोड़ना पड़ेगा: भारतीय-अमेरिकी ‘ड्रीमर’ ने सांसदों से कहा

asiakhabar.com | March 17, 2022 | 5:18 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिका में एक भारतीय अमेरिकी ‘ड्रीमर’ ने सांसदों से कहा कि आव्रजन प्रणाली
में यदि कोई सार्थक विधायी सुधार नहीं किया गया, तो उन्हें आठ महीने में वह देश छोड़ने के लिए मजबूर होना
पड़ेगा, जहां वह चार साल की आयु से रह रही है।
‘ड्रीमर’ मूल रूप से उन प्रवासियों को कहा जाता है, जिनके पास अमेरिका में रहने के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं
और जो बचपन में अपने माता-पिता के साथ यहां आए थे।
नीति संबंधी एक दस्तावेज के अनुसार, अमेरिका में बिना पर्याप्त दस्तावेज वाले लगभग 1.1 करोड़ प्रवासी हैं, जिनमें
से 5,00,000 से अधिक भारतीय हैं।
‘मूडी कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन’ से हाल में स्नातक करने वाली 23 वर्षीय अतुल्य राजकुमार ने मंगलवार को
आव्रजन, नागरिकता एवं सीमा सुरक्षा पर सीनेट न्यायिक उपसमिति के सदस्यों से कहा, ‘‘ अगर आठ महीने में कोई
बदलाव नहीं किया गया, तो मुझे आठ महीने में मजबूरन देश छोड़ना पड़ेगा, जो 20 साल से मेरा घर है…’’
‘कानूनी प्रवास के लिए बाधाओं को दूर करने’ के विषय पर सुनवाई के दौरान उपसमिति के सामने गवाही देते हुए,
भारतीय-अमेरिकी ने सांसदों से कहा कि हर साल पांच हजार से अधिक ‘ड्रीमर’ इससे प्रभावित होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नर्सिंग में स्नातक करने वाली एक छात्रा एरिन को वैश्विक महामारी के बीच मजबूरन देश छोड़ना पड़ा
था…एक डेटा विश्लेषक छात्र को दो महीने पहले देश छोड़ना पड़ा… समर को भी चार महीने में देश छोड़ना होगा,
जबकि उनका परिवार उनके जन्म के समय से ही कानूनी तौर पर यहां रह रहा है।’’
पत्रकार अतुल्य राजकुमार वाशिंगटन की निवासी हैं। उन्होंने अपने परिवार के संघर्ष और इस दौरान हुए उनके भाई
के निधन की कहानी को साझा किया।
सांसद एलेक्स पेडिला ने कहा, ‘‘ मैं, इस खराब व्यवस्था से हताश हूं जिसका सामना आपको, आपके भाई और हज़ारों
‘ड्रीमर’ को करना पड़ा। हमने आज यह सुनवाई इसलिए की, क्योंकि हम कांग्रेस की निष्क्रियता को इस पीड़ा का
कारण बने रहने नहीं दे सकते।’’
पेडिला, आव्रजन, नागरिकता एवं सीमा सुरक्षा पर सीनेट की न्यायिक उपसमिति के प्रमुख हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *