मेक्सिको सिटी। मेक्सिको ने अमेरिका से मध्य अमेरिकी आव्रजकों के कारवां के सदस्यों पर सीमा गश्त एजेंटों (यूएस बॉर्डर पेट्रोल) के बल प्रयोग को लेकर जांच करने की बृहस्पतिवार को अपील की। इन सदस्यों ने नये साल पर अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पार करने की कोशिश की थी। मेक्सिको ने एक बयान में कहा, “विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास को एक जनवरी को सीमा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर आज एक कूटनीतिक संदेश भेजा है..इसमें मंत्रालय ने उस दिन हुई घटनाओं की गहन जांच करने का आग्रह किया है।” मेक्सिको ने 25 नवंबर को हुई इसी तरह की घटना की जांच के अपने आग्रह को भी दोहराया है जब कारवां के करीब 1,000 शरणार्थियों ने अमेरिका में घुसने का प्रयास किया था और सीमा गश्त एजेंटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया था। दोनों ही घटनाओं में अमेरिकी सीमा गश्त दल ने आव्रजकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े थे। नव वर्ष पर सीमा पार करने की कोशिश करने वाले आव्रजकों की संख्या लगभग 100 थी। अमेरिकी सीमा गश्त दल के अनुसार, आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद ज्यादातर आव्रजक लौट गए। उन्होंने 25 आव्रजकों को गिरफ्तार कर लिया।