वाशिंगटन। अलास्का की पूर्व गर्वनर सारा पॉलिन के सबसे बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर अपने पिता को घातक तरीके से पीटने का आरोप लगा है। इस संबंध में सोमवार को अदालत में बयान दर्ज किया गया।
घटना रिपब्लिकन पार्टी की नेता और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं पॉलिन के अलास्का स्थित घर में 16 दिसंबर को हुई, जब सारा के बड़े बेटे ट्रैक पॉलिन ने अपने पिता टॉड पॉलिन को बुरी तरह पीट दिया। दोनों के बीच विवाद एक ट्रक को लेकर हुआ। ट्रैक ने पिता की इतनी बुरी तरह पिटाई कर दी कि वह लहूलुहान हो गए।
यह देखकर पॉलिन ने पुलिस को फोन कर बुला लिया। अदालत के मुताबिक, ट्रैक (28) पर प्रताड़ना सहित तीन आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट ने इस झगड़े के बाद ट्रैक को अपने माता-पिता से मिलने से रोक दिया।
पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि सारा पॉलिन ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी और कहा कि उनका बड़ा बेटे अपने पिता को बुरी तरह पीट रहा है, जैसे उस पर ‘सनक सवार हो गया हो और उसे किसी तरह के उपचार की जरूरत हो।’
पिता और पुत्र का झगड़ा तब शुरू हुआ जब ट्रैक ने कहा कि वह ट्रक लेने के लिए घर आ रहा है। टॉड ने उसे आने मना किया, लेकिन ट्रैक खिड़की से घर में दाखिल हो गया। टॉड ने अपनी पिस्तौल निकाल ली, लेकिन वह बेटे पर गोली चलाने नहीं चाहते थे।
झगड़े के दौरान छोटे बेटे ने पिता के हाथ से पिस्तौल ले ली। अमेरिकी सेना के रिजर्व में रह चुके ट्रैक के खिलाफ पहले भी घरेलू हिंसा से जुड़े कई मामले हुए हैं।
वहीं, ट्रैक ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उनके पिता ने उस पर बंदूक तान दी थी, जिससे उन्हें लगा कि वह अब उस पर गोली चला देंगे। हालांकि, उसने यह भी माना कि उस रात से पहले उसने शराब पी थी।