अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन आज भारत दौरे पर, पाक को देंगे कड़ा संदेश

asiakhabar.com | October 24, 2017 | 4:55 pm IST

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरे पर वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे वहीं बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगे। टिलरसन इसके साथ ही पाकिस्तान की पहली यात्रा भी करेंगे।

उन्होंने सोमवार को संकेत दिया कि द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार के लिए वह इस्लामाबाद पर अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराना बंद करने का दबाव डालेंगे। मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री इस्लामाबाद पहुंचेंगे।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में टिलरसन ने कहा कि बड़ी संख्या में आतंकी संगठनों के कारण उत्पन्न स्थिति पर इस्लामाबाद पैनी नजर डाले। इन संगठनों को उसके यहां सुरक्षित ठिकाना मिला हुआ है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “हम पाकिस्तान को स्थिर और सुरक्षित बनाने के लिए काम करना चाहते हैं। हम तालिबान एवं अन्य आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में मिल रहे समर्थन को नजरअंदाज कर कार्रवाई करने का आग्रह कर चुके हैं।”

टिलरसन ने कहा, “पाकिस्तान के साथ हमारा रिश्ता शर्तों पर आधारित होगा। हम जिसे जरूरी समझते हैं वह कार्रवाई वे करेंगे या नहीं इसी पर सब निर्भर करेगा। यह अफगानिस्तान में शांति का अवसर तैयार करने के लिए जरूरी है। इससे पाकिस्तान का स्थिर भविष्य भी सुनिश्चित होगा।”

टिलरसन के रुख से दहशत में है पाकिस्तान

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के कड़े रुख को देखते हुए पाकिस्तान दहशत में है। यहां पहुंचने से पहले ही आतंकी संगठनों को लेकर जिस दबाव का संकेत अमेरिकी विदेश मंत्री ने दिया है उससे इस्लामाबाद असहज हो गया है। शीत युद्ध के दौर में और 11 सितंबर 2001 के बाद अफगानिस्तान में हुई अमेरिकी कार्रवाई में पाकिस्तान उसका प्रमुख भागीदार रहा है।

एक दिन के दौरे में अमेरिकी विदेश मंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान से अपनी जमीन से संचालित हो रहे अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों के उन्मूलन का आग्रह करेंगे। पाकिस्तान उनसे अफगानिस्तान में भारत को गहराई से शामिल करने के बारे में सचेत करेंगे।

प्रधानमंत्री अब्बासी के करीबी राज्यमंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा, “भारत को लाना आग पर किरासन तेल डालने जैसा है। हमारा मानना है कि अफगानिस्तान में भारत की कोई राजनीतिक भूमिका नहीं है।”

भारत के साथ रिश्ते का रणनीतिक महत्व: टिलरसन

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि भारत के साथ उनके देश के रिश्ते का रणनीतिक महत्व है। विदेश मंत्री तीन दिनों के भारत दौरे पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। ट्रंप प्रशासन का विचार है कि भारत अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता कायम करने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। वह पहले से ही महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि मुहैया करा रहा है। रोजगार मुहैया कराने वाली गतिविधि भावी अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है।

अचानक पहुंचे काबुल, बगदाद

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सोमवार को अफगानिस्तान और इराक का अचानक दौरा किया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। इसी तरह अचानक बगदाद पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ने इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी से मुलाकात की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *