अमेरिकी उपराष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क कोरोना से संक्रमित

asiakhabar.com | October 25, 2020 | 5:34 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के चीफ ऑफ़ स्टाफ मार्क शार्ट कोरोना
वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गए हैं। श्री पेंस के प्रवक्ता डेविन ओ मैली ने उनके राजनीतिक सलाहकार मार्टी
ओबस्त के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के कुछ देर बाद यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने रविवार को कहा, “व्हाइट हाउस मेडिकल इकाई के परामर्श से उपराष्ट्रपति सीडीसी (रोग नियंत्रण और
रोकथाम केंद्र) दिशानिर्देशों के अनुसार अपना कार्यक्रम बनाए रखेंगे और उनका स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है।” उन्होंने
कहा कि इससे पहले उपराष्ट्रपति पेंस और उनकी पत्नी करेन पेंस शनिवार को की गई कोरोना जांच में निगेटिव
पाये गए थे जबकि मार्क शार्ट और मार्टी ओबस्त संक्रमित पाए गए।
कोरोना से संक्रमित मार्क शार्ट के संपर्क में आने के चलते सीडीसी के निर्देशों के अनुसार श्री पेंस को अब लगातार
चेहरे पर मास्क लगाकर रखना होगा और वह लगातार निगरानी में भी रहेंगे। एबीसी न्यूज ने शनिवार को अलग-
अलग सूत्रों के हवाले से बताया कि श्री मार्टी ओबस्त पिछले सप्ताह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। श्री ओबस्त
हालांकि सरकारी कर्मचारी की बजाए एक बाहरी सलाहकार है। उन्हें आखिरी बार 15 अक्टूबर को श्री पेंस और
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों द्वारा आयोजित फंड एकत्र करने वाले कार्यक्रम में देखा गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *