अमेरिका समेत पांच देशों ने चीन से कहा, हांगकांग के लोगों के अधिकारों को कम ना करे

asiakhabar.com | November 19, 2020 | 5:22 pm IST

राजीव गोयल

वाशिंगटन। अमेरिका की अगुवाई में पांच देशों के एक समूह ने बुधवार को चीन से कहा कि
वह जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के हांगकांग के लोगों के अधिकारों को कम ना करे। इस समूह में अमेरिका के
अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन शामिल है। इन पांच देशों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान
जारी कर हांगकांग के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अयोग्य करार देने के लिये चीन द्वारा लागू किये गये नये नियम
के संबंध में अपनी गंभीर चिंता दोहरायी। विदेश मंत्रियों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने एवं सितंबर में
होने वाले विधान परिषद चुनाव को स्थगित किये जाने बाद, इस फैसले ने हांगकांग की उच्च स्तर की स्वायत्तता

एवं अधिकारों और स्वतंत्रता को कमजोर कर दिया है। बयान में कहा, ''हम संयुक्त घोषणा एवं ‘बेसिक लॉ’ को
ध्यान में रखते हुये चीन से जन प्रतिनिधि चुनने के हांगकांग के लोगों के अधिकारों को कम ना करने को कहते हैं।
हांगकांग की स्थिरता एवं समृद्धि की खातिर, यह आवश्यक है कि चीन और हांगकांग के अधिकारी वहां के लोगों
की चिंताओं और विचारों को अभिव्यक्त करने वाले माध्यमों का सम्मान करें।'' इसमें कहा गया कि चीन की यह
कार्रवाई कानूनी रूप से बाध्यकारी और संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत, चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा के तहत उसके
अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसमें कहा गया है कि यह चीन की उस प्रतिबद्धता का भी उल्लंघन
है, जिसमें उसने कहा था कि हांगकांग को उच्च स्तर की स्वायत्तता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *