वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका और मेक्सिको सीमा पर दीवार का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। दीवार निर्माण के लिए प्रस्तावित आठ प्रोटोटाइप समय से पहले ही बनकर तैयार हो गए। छह कंपनियों से दिन-रात मेहनत कर 26 अक्टूबर की समयसीमा से पहले ही इन प्रोटोटाइप को खड़ा कर दिया है।
वर्तमान में इन सभी प्रोटोटाइप को 30-30 फीट की दूरी पर सैन डिएगो के पास रखा गया है। इनमें से चार कांक्रीट तो चार अन्य चीजों से बनाए गए हैं। किसी में नीचे रॉड लगे हैं तो किसी प्रोटोटाइप में ऊपर की ओर जाली लगाई गई है।
राष्ट्रपति ट्रंप खुद इनका विश्लेषण करेंगे और दीवार की शर्तों को पूरा करने वाले प्रोटोटाइप को पसंद करेंगे। यह भी कहा गया कि ट्रंप प्रशासन इन सभी प्रोटोटाइप को भी रद्द कर सकता है। प्रशासन ने प्रोटोटाइप के लिए कई शर्तें रखी थी। यह भी कहा था कि अमेरिका की ओर से देखे जाने पर दीवार समेत पूरा नजारा आकर्षक होना चाहिए। ट्रंप का कहना है मेक्सिको इस दीवार के लिए भुगतान करेगा। हालांकि मेक्सिको द्वारा भुगतान तक अमेरिकी करदाताओं को इसका भार झेलना होगा।
– छह कंपनियों ने तैयार किए आठ प्रोटोटाइप
– 30-30 फीट की दूरी पर रखे हैं
– चार कांक्रीट तो बाकी अन्य चीजों से बनाए गए हैं
– 2 करोड़ से 3.1 करोड़ रुपए प्रत्येक पर हुआ खर्च
– 3,218 किमी लंबी है अमेरिका-मेक्सिको सीमा
– 18 से 30 फीट है ऊंचाई