टेरे हौटे (अमेरिका)। अमेरिका सरकार ने पांच लोगों की हत्या करने के दोषी और नशीले
पदार्थों की तस्करी के सरगना को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई। अमेरिका में इस सप्ताह तीसरे व्यक्ति को
मौत की सजा दी गई है। इससे पहले, अमेरिका में 17 साल तक किसी अपराधी को मौत की सजा नहीं दी गई
थी। डस्किन हॉनकेन (52) को इंडियाना के टेरे हौटे में ‘संघीय सुधार परिसर’ में घातक टीका लगाकर शुक्रवार को
मौत की सजा दी गई। हॉनकेन के खिलाफ हत्या के मामले की सुनवाई 2005 से चल रही थी। उसे शुक्रवार शाम
चार बजकर 36 मिनट पर मृत घोषित किया गया। अभियोजकों ने बताया कि हॉनकेन ने अपने खिलाफ मादक
पदार्थों की तस्करी के मामले में अहम गवाहों को गवाही देने से रोकने के लिए उनकी हत्या कर दी थी। अमेरिका
में 17 साल तक किसी को मौत की सजा नहीं दी गई थी। इसके बाद, इस सप्ताह कुल तीन लोगों को मौत की
सजा दी गई है।