वाशिंगटन/नई दिल्ली। विश्वभर में दर्ज किये गए वैश्विक महामारी कोरोना
वायरस (कोविड-19) के कुल मामलों में से लगभग पचास प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राज़ील में दर्ज
किये गए हैं।
प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) से इन तीन देशों में अब तक 2,30,59,984 लोग संक्रमित हो चुके
जबकि इन देशों में कोरोना के कहर से अबतक 514,191 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वही दुनियाभर में कोरोना
वायरस से अब तक 4.68 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी
से मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के
अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 46,801,621 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,205,221 लोगों की
मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 92,01,500 लोग
संक्रमित हुए हैं और 231,510 लोगों की जान चली गई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 38,310 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या
बढ़कर 82.67 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 58,323 लोगों के स्वस्थ हाेने के साथ ही इस वायरस
से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर करीब 76.03 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोरोना के 20,503
मामले कम होने पर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,41,405 रह गई है, जबकि 490 मरीजों की मौत के साथ
मृतकों का कुल आंकड़ा 1,23,097 हो गया है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की
संख्या 55.45 लाख से अधिक हो गयी है और अब तक 1.60 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में
कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 16.42 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 28,264 लोगों ने जान
गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 14.60 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 37,485 लोग काल के
गाल में समा गए हैं। स्पेन में इस महामारी से अब तक 12.40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा
36,257 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 11.83 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं
तथा 31,623 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 31,653 लोगों ने
जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक करीब 10.57 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,943 लोगों की
मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 92,100
लोगों की मौत हो चुकी है।
पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां इस वायरस से अब तक 09.32 लाख से
अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,476 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.27 लाख से अधिक
लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,465 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा
वायरस से 07.31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,059 लोगों की मौत हुई है।
ईरान में इस महामारी से 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 35,738 लोगों की मौत हो चुकी है।
जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में 5.60 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 10,573 लोगों की मौत हुई
है। चिली में कोरोना से लगभग 5.13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,302 लोगों की मौत हुई है।
इराक में कोरोना से 4.78 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11,017 लोगों की मौत हो चुकी है।
बेल्जियम में कोरोना से 4.41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 11,737 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया
में संक्रमितों की संख्या लगभग 4.15 लाख है तथा 14,044 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में संक्रमितों
की संख्या 4.10 लाख से अधिक हो गई है और 5,923 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूक्रेन ने कोरोना संक्रमितों के मामले में फिलीपींस को पीछे छोड़ दिया है और इस देश में संक्रमण के 4.14 लाख
से अधिक मामले हैं तथा 7584 की मौत हो चुकी है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक करीब 3.85 लाख लोग
प्रभावित हुए हैं तथा 7,269 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.79 लाख से अधिक लोग
संक्रमित हुए हैं तथा 10,402 लोगों की मौत हो चुकी है।
पोलैंड में इस महामारी से करीब 3.95 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5631 लोगों की मौत हुई है।
नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 3.74 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7527 लोगों की मौत हुई है।
सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना के करीब 3.48 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 5437 लोगों की मौत हो
चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,849 लोगों की
मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.15 लाख लोग संक्रमित हुये हैं और 2,580
लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,692, कनाडा में 10,262, बोलीविया में 8741, रोमानिया में 7153, मिस्र
में 6291, स्वीडन में 5938, चीन में 4739, ग्वाटेमाला में 3738, पनामा में 2720 और होंडुरास में 2668
लोगों की मौत हो चुकी है।