अमेरिका : बाइडन दंपति ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की

asiakhabar.com | June 22, 2023 | 6:37 pm IST

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की, एक-दूसरे को उपहार दिए और भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संगीत का आनंद उठाया।
राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। व्हाइट हाउस में प्रवेश करने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं और बातचीत करते भी दिखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का आज व्हाइट हाउस में मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमने कई विषयों पर बातचीत की।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ” …जब दोस्त मिलते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ निजी मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के लिए घनिष्ठ संबंध साझा करने का अवसर…।”
व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया। स्थानीय भारतीय नृत्य समूह ‘स्टूडियो धूम’ के युवा नर्तकों ने भी प्रस्तुति दी।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बुधवार को जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित एक विशेष चंदन का बक्सा भेंट किया। इसमें भगवान गणेश की मूर्ति और एक दीया (तेल का दीपक) था, जो कोलकाता के चांदी कारीगरों के परिवार की पांचवीं पीढ़ी द्वारा हाथों से बनाया गया है।
उन्होंने प्रथम महिला जिल बाइडन को प्रयोगशाला में बनाया गया 7.5 कैरेट का हीरा भी उपहार में दिया। यह हरा हीरा एक पैपियर माचे बॉक्स में रखा हुआ है, जिसे कार-ए-कलमदानी के नाम से जाना जाता है।
इससे पहले दिन में जिल बाइडन ने नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की थी, जहां उन्होंने शिक्षा तथा कार्यबल को लेकर भारत तथा अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं को रेखांकित करने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *