अमेरिका : बंदूक के दुरुपयोग पर लगाम लगाने से संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं बाइडन

asiakhabar.com | March 15, 2023 | 12:33 pm IST

सैन डिएगो (अमेरिका)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मंगलवार को उस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य बंदूक के दुरुपयोग पर लगाम लगाना है।
इस आदेश के प्रभावी होने से बंदूक खरीदने वाले व्यक्ति की पिछली पृष्ठभूमि की और अधिक बारीकी से जांच की जा सकेगी। साथ ही आग्नेयास्त्रों के बेहतर और अधिक सुरक्षित भंडारण को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस कार्यकारी आदेश का मकसद यह सुनिश्चित करना भी है कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां पिछली गर्मियों में बनाए गए बंदूक नियंत्रण कानून को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में होने वाले अपने संबोधन के दौरान बंदूक के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के अपने ताजा प्रयासों के संबंध में जानकारी साझा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जनवरी में लॉस एजेंलिस के निकट डांस हॉल को निशाना बनाकर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी और इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे।
अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आने के बाद से हथियारों के दुरुपयोग पर लगाम लगाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *