अमेरिका ने अल्पसंख्यकों का दमन करने वाले चीन के अधिकारियों के प्रवेश पर रोक लगाई

asiakhabar.com | July 10, 2020 | 5:43 pm IST
View Details

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के अमेरिका में
प्रवेश पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी। इन अधिकारियों में से एक सत्तारूढ़ पार्टी की पोलितब्यूरो का सदस्य है।
अमेरिका का आरोप है कि इन अधिकारियों ने चीन के पश्चिमी हिस्से में हिरासत में रखे गए धार्मिक एवं जातीय
अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों का कथित उल्लंघन किया। कोरोना वायरस महामारी, मानवाधिकार उल्लंघन, हांगकांग
के मसले और व्यापार को लेकर अमेरिका और चीन के संबंध पहले से काफी खराब चल रहे हैं। एक दिन पहले ही
प्रशासन ने तिब्बत में विदेशियों के प्रवेश को रोकने वाले चीन के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा
की थी। हालांकि बृहस्पतिवार का उसका कदम चीनी नेतृत्व के और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों को निशाने पर लेते
हुए उठाया गया है और इस पर चीन की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ सकती है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक
बयान में कहा, ‘‘चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी उइगरों, जातीय कजाख लोगों तथा शिनजियांग के अन्य अल्पसंख्यक
समूहों के लोगों का मानवाधिकार हनन कर रहा है, ऐसे में अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। वह मनमानी सामूहिक
हिरासत, जबरन आबादी नियंत्रण तथा उनकी संस्कृति और मुस्लिम आस्था को मिटाने की कोशिश कर रहा है।’’
पोम्पियो के बयान के बाद वित्त विभाग की ओर से घोषणा की गई कि इन सब के लिए जिम्मेदार चाइनीज
कम्युनिस्ट पार्टी के अन्य अधिकारियों पर अतिरिक्त वीजा प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिन तीन अधिकारियों पर रोक
लगाई गई है उनके नाम हैं उत्तरपश्चिमी चीन के उईगर स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग से पार्टी सचिव और पोलितब्यूरो
सदस्य चेन क्युआनगुओ, शिनजियांग में पार्टी की राजनीतिक तथा कानूनी समिति के सचिव झू हेलून और
शिनजियांग जन सुरक्षा ब्यूरो के सचिव वांग मिंगशान।इन अधिकारियों के साथ-साथ इनके परिजनों के भी अमेरिका
में प्रवेश पर रोक लगाई गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *