संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका तथा ईरान से
शांति बनाये रखने की अपील की है। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक शुक्रवार को संवाददाताओं से
कहा, “संरा महासचिव ने सभी पक्षों से ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने से अपील की है, जिससे स्थित
और खराब हो सकती है। संरा महासचिव का मानना है कि तनाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका
सभी पक्षों के बीच वार्ता को बहाल करना है।” उन्होंने जापान के ओसाका में अगले सप्ताह होने वाले जी-
20 शिखर सम्मेलन के दौरान गुटेरेस तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात को लेकर
पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि श्री गुटेरेस सभी पक्षों को यह संदेश पहुंचाने के लिए हर मौके का
इस्तेमाल करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि न हो। उन्होंने हालांकि दोनों नेताओं के बीच
बैठक होने की पुष्टि नहीं की।