वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ 12 जून की शिखर वार्ता को सफल बनाने के लिए गंभीर रूप से तैयारियां कर रहा था लेकिन उसे प्योगयांग से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली। सीनेट की विदेश संबंध समिति के सामने बयान में पोम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सिंगापुर शिखर वार्ता को लेकर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों के बार बार के आग्रह का जवाब नहीं दिया। यह बातचीत अब रद्द हो चुकी है।
पोम्पियो ने एक सवाल के जवाब में विधिनिर्माताओं से कहा, ‘‘मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता कि हम यह मानने की स्थिति में थे कि सफल नतीजे आ सकते हैं। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने अपने पत्र में यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर दी है।’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में उनके साथ 12 जून को प्रस्तावित सिंगापुर वार्ता रद्द करने की घोषणा कर दी है।