अमेरिका के 11 शहरों में ”एन आर आई फॉर मोदी” का शंखनाद

asiakhabar.com | March 19, 2019 | 5:29 pm IST
View Details

लॉस एंजेल्स। ‘एन आर आई फॉर मोदी’ अभियान के अंतर्गत ओवरसीज फ़्रेंड्स आॅफ बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के ग्यारह प्रमुख शहरों में शंखनाद करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को भारत के घर-घर तक पहुंचाने का दायित्व लिया है। इसके लिए ओवरसीज फ़्रेंड्स आॅफ बीजेपी के अध्ययक्ष कृष्णा रेड्डी अरगुला के नेतृत्व में पिछले सप्ताह न्यू यॉर्क, शिकागो, लॉस एंजेल्स, सेक्रोमेंटो, बोस्टन और एटलांटा आदि में चाय पर चर्चा के दौरान बीजे पी के समर्थकों ने ”मैं भी चोकीदार” का संकल्प लिया।

न्यूजर्सी में ‘टीवी एशिया’ स्टूडियो में तीन सौ कार्यकर्ताओँ ने एकजुट होकर मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और यह संकल्प लिया कि वे अपने मित्र रिश्तेदारों के माध्यम से नरेंद्र मोदी और भाजपा के समर्थन में भारत में घर-घर संदेश पहुंचाएंगे। टीवी एशिया पर कार्यक्रम में चुनाव प्रचार में सहयोग को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर तमिल स्वतंत्रता सेनानी सुभ्रमण्यम भारती के गीत पर बच्चों ने नृत्य नाटिका की, तो असम में नार्थ ईस्ट एसोसिएशन के गीत ‘ओ मुर आपनर देश..’ का बच्चों ने सामूहिक गायन किया।

टेक्सास की राजधानी ‘आस्टन’ में एनआरआई फॉर मोदी के समर्थकों ने बीजेपी की सफलता के लिए हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया, तो वहीं एटलांटा में ओवरसीज फ़्रेंड्स आफ बीजेपी के महासचिव वसु पटेल ने वर्ल्ड कोका कोला म्यूज़ियम में एनआरआई फॉर मोदी के सदस्यों ने चुनाव प्रचार में सहयोग पर चर्चा की। सैन फ़्रांसिस्को में करीब सौ कार्यकर्ता गोल्डन ब्रिज तक गए, वहीं बोस्टन में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एमआईटी और हारवर्ड में जा कर मोदी का समर्थन करने के मुद़दे की। इनके अलावा शिकागो, न्यू यॉर्क लॉस एंजेल्स में चाय पर गंभीर चर्चाएं होने का दावा किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *