इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश
अमेरिका के साथ शत्रुता नहीं रख सकता है।
स्थानीय अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, श्री शरीफ ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान
कहा कि उन्हें खेद है कि पूर्ववर्ती तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने चीन, सऊदी अरब, कतर और अमेरिका
सहित उन कई देशों को नाराज किया था, जिन्होंने मुश्किल समय में पाकिस्तान की सहायता की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान अमेरिका के साथ किसी कीमत पर शत्रुता नहीं रख सकता।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच अविश्वास को खत्म करने की आवश्यकता है और दोनों देशों को
यह देखने की जरूरत है कि क्या उन्होंने अतीत में कोई गलती की है।
पीटीआई सदस्यों को संसद में वापस लाने के बारे में पूछे गये सवाल पर श्री शरीफ ने कहा कि उनके इस्तीफे की
जांच कर यह पता लगाना जरूरी है कि किसने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है और किसे इस्तीफा देने के लिए
मजबूर किया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस्लामाबाद तक परेड निकालने की धमकी के बारे में श्री शरीफ ने कहा कि धरना-
प्रदर्शन हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन किसी को भी सड़क पर अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं
दी जाएगी।