अमेरिका के मिशिगन में सामाजिक दूरी बनाने के गवर्नर के आदेश के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

asiakhabar.com | April 16, 2020 | 5:51 pm IST
View Details

मिशिगन। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अमेरिका के मिशिगन में लोगों को घर में
रहने और व्यवसायों को बंद रखने के गवर्नर ग्रेचेन व्हिमर के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़ी
संख्या में लोगों ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी पोस्टर लहरा रहे थे। जिनमें से एक पर
लिखा था, ‘‘गवर्नर व्हिमर हम कैदी नहीं हैं।’’ एक अन्य पोस्टर पर लिखा था, ‘‘मिशिगन के लोग ग्रेचेन के खराब
रवैये के खिलाफ हैं।’’ प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, व्हिमर ने पत्रकारों से कहा कि रैली ने लोगों के स्वास्थ्य को खतरे
में डाल दिया है। ‘‘ऑपरेशन ग्रिडलॉक’’ विरोध प्रदर्शन मिशिगन कंजर्वेटिव कोलिशन ने आयोजित किया था। संगठन
के सदस्य मेशॉ मैडॉक ने कहा, ‘‘व्यवसायों को बंद करने, इन सभी कर्मचारियों को व्यवसाय से बाहर करने का यह
मनमाना फैसला सिर्फ एक आपदा है। यह मिशिगन के लिए एक आर्थिक आपदा है। लोग इससे थक चुके हैं।’’
डेमोक्रेट नेता व्हिमर ने 30 अप्रैल तक लोगों को घर में रहने और स्कूलों और गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद करने
का आदेश दिया है। गवर्नर ने कहा कि वह लोगों की परेशानी को समझ रहे हैं, लेकिन यह प्रतिबंध कोरोना वायरस
को फैलने से रोकने के लिए बेहद आवश्यक है। कोरोना वायरस से मिशिगन में 1,900 से अधिक लोगों की जान
चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *