अमेरिका के अधिकतर हिस्से में भयंकर शीत लहर के साथ बर्फबारी

asiakhabar.com | January 30, 2019 | 5:25 pm IST
View Details

शिकागो। अमेरिका के करीब 15 प्रतिशत हिस्से को छोड़कर पूरे देश में तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है। देश के अधिकांश इलाके में भयंकर बर्फबारी हो रही है और ठंड ने पिछले अनेक दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति पूरे सप्ताह अर्थात शनिवार तक रहने की संभावना जताई जा रही है। कनाडा से सटी सीमाओं पर मिड वेस्ट के अनेक राज्यों में मौसम का कहर इस तरह बरपा है कि बाजार, मॉल, हाईवे और यहां तक कि हवाई अड्डों में दूर-दूर तक कोई नहीं दिखाई पड़ता है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने घरों में कैद रहें। शिकागो, मिनिया पोलिस, मिलवाउकी में बेघरों को कड़ी हिदायत दी जा रही है कि वे आश्रय गृहों में सावधानी बरतें और खुद को गरम रखें। इसके बावजूद कुछ इलाकों में जहां बेघरों के लिए आश्रय गृह नहीं हैं, उन्हें अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। कहा जा रहा है कि यह आर्कटिक का प्रकोप है, जिसके चपेट में पूरा मिड वेस्ट हुआ है। मिशिगन और विसकोनसिन राज्यों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। स्कूल और कॉलेज बंद करा दिए गए हैं। यहां तक कि पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि असली धैर्य की परीक्षा बुधवार (स्थानीय समय) को होगी जब तापमान दोहरे अंकों में शून्य से नीचे होगा और तेज ठंडी हवाएं चलेंगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *