सिंगापुर। विदेश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी होता है। आपके पास किस देश का पासपोर्ट है, इससे यह तय होता है कि विदेश में आपको क्या सुविधाएं और सहूलियतें मिलेंगी। चूंकि विदेश नीति हर देश के लिए भिन्न होती है, इसलिए पासपोर्ट के मामले में भी विशेषाधिकार होते हैं। जरूरी नहीं है कि आपके पासपोर्ट से आप किसी भी देश में जा सकते हैं। आपकी नागरिकता के आधार पर वीजा की जरूरत और प्रतिबंध भी भिन्न हो सकते हैं।
इस लिहाज से देखा जाए, तो आपको लग रहा होगा कि अमेरिकी पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली होगा। मगर, वह पांचवे स्थान पर है। सात अन्य देश भी अमेरिकी पासपोर्ट के जितने ही शक्तिशाली हैं और उन्हें भी विश्व रैंकिंग में पांचवा स्थान मिला है।
सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट माना गया है। पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग के मुताबिक विश्व में सिंगापुर का पासपोर्ट ‘सबसे शक्तशाली’ है और इसका वीजा-फ्री स्कोर 164 है। इसका अर्थ यह है कि इतने देशों में जाने के लिए सिंगापुर से यात्रियों को वीजा की जरूरत नहीं होगी या जाते ही उन्हें वीजा (वीजा ऑन अराइवल) मिल जाएगा।
अंगोला की ओर से 30 मार्च 2018 को वीजा फ्री एक्सेस मिल जाने के बाद सिंगापुर सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के मामले में दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़कर नंबर वन बन गया है। दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया 163 वीएफएस स्कोर के साथ है। तीसरे नंबर पर जर्मनी और जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है, जिनके नागरिकों को 163 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है।