वाशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 150 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। अमेरिकी सेना का कहना है कि उसने यूफ्रेटस नदी घाटी में इस सफल अभियान को अंजाम दिया।
ईदूर प्रांत में अल-शफा के पास इस्लामिक स्टेट इन सीरिया के एक मुख्यालय और कमान एवं नियंत्रण केंद्र की जानकारी मिलने पर शनिवार को हवाई हमला किया गया। यहां पर जिहादी एक आंदोलन के लिए एकत्रित हुए थे।
सीरिया के अधिकांश इलाकों से आइएस का कब्जा हटता जा रहा है, लेकिन वह अभी भी मध्य यूफ्रेटस नदी घाटी के आस-पास मौजूद हैं।
यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अर्ल ब्राउन ने कहा ने अपने बयान में कहा कि अभी भी भारी लड़ाई चल रही है। उन्होने आगे कहा कि हम उन लोगों के पीछे हैं जो खुद को पुनः स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह अभी एक कठिन लड़ाई है।