मॉस्को, 12 अप्रैल। रूस के विशेषज्ञ अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में टीयू-154एम एलके-1 विमान के द्वारा पर्यवेक्षण उड़ानें संचालित करेंगे। रूस के रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। परमाणु जोखिम न्यूनीकरण केंद्र के प्रमुख सर्गेई रिजकोव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुक्ताकाश संधि की रूपरेखा के भीतर रूसी विमान 10 से 15 अप्रैल तक ओपन स्काई एयरफील्ड राइट-पैटरसन से अमेरिका के ऊपर और कनाडा के ऊपर 18 से 22 अप्रैल तक कनाडा के लकलुईत से पर्यवेक्षण उड़ान भरेंगे। रिजकोव ने कहा कि रूसी विमान एक तय मार्ग का पालन करेंगे। इसके साथ ही उड़ान के दौरान अमेरिकी व कनाडाई विशेषज्ञ विमान पर मौजूद होंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पर्यवेक्षण उड़ानों को संधि के अनुसार संचालित किया जा रहा है।