अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने की म्यांमार की स्थिति पर चर्चा

asiakhabar.com | June 23, 2021 | 4:28 pm IST

विकास गुप्ता

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने म्यांमार में सेना के तख्तापलट के
बाद से जारी हिंसा को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को लेकर चर्चा के लिये इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश पर
संयुक्त राष्ट्र की विशेष राजदूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गेनर से मुलाकात की।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी।
श्री प्राइस ने कहा, “उप विदेश मंत्री शरमन और विशेष राजदूत बर्गेनर ने म्यांमार सेना की हिंसा और दमन को
खत्म करने में मदद के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों पर चर्चा की। इस दौरान म्यांमार की सेना को
जवाबदेह ठहराने और म्यांमार को लोकतंत्र के रास्ते पर वापस लाने के प्रयास के तहत इस देश के लोगों का
समर्थन करने के लिये आसियान देशों से आग्रह करने को लेकर भी चर्चा की गई।”
वाशिंगटन डीसी में मंगलवार को हुई इस बैठक के दौरान सुश्री शरमन और सुश्री बर्गेनर ने म्यांमार में हिंसा से
प्रभावित लोगों की मानवीय सहायता तक पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों पर भी बातचीत की।
सुश्री बर्गेनर ने पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने भाषण के दौरान म्यांमार में एक
फरवरी को तख्तापलट के बाद से मानवाधिकारों और मानवीय संकट का मुद्दा उठाया था।
संयुक्त राष्ट्र की विशेष राजदूत के अनुसार म्यांमार में सुरक्षा बलों ने करीब 900 लोगों की हत्या कर दी है और
अब यह देश गृह-युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *