काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के अनुरोध पर एक प्रतिनिधिमंडल को कतर
भेजा है। यह तालिबान और अमेरिका के बीच होने वाले शांति समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान तालिबान कैदियों की
रिहाई पर चर्चा करेगा।
सूत्र के अनुसार गुरुवार को भेजे गये प्रतिनिधिमंडल में उप-शांति मंत्री अब्दुल खालिक बलकारज़ी, उप-न्याय मंत्री
जकिया अडेली और उप-धार्मिक मामलों के मंत्री मौलवी मुजफ्फरी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल कतर में तालिबान कैदियों की रिहाई पर भी चर्चा करेगा। शांति मंत्रालय की
प्रवक्ता नाजिया अनवरी ने कहा है कि अफगानिस्तान सरकार को तालिबान कैदियों की रिहाई के संबंध में सभी
वार्ताओं में भाग लेना चाहिए।
लंबे समय से प्रतीक्षित अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर दोहा में शनिवार को हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद
है। अफगानिस्तान सरकार के प्रतिनिधियों को भी बातीचीत के लिए कतर की राजधानी दोहा में आमंत्रित किया गया
है।