काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेल्मंड में शुक्रवार सुबह सात आत्मघाती हमलावरों समेत 27 आतंकवादियों ने एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया तथा सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आत्मघाती हमलावर समेत नौ आतंकवादी मारे गये। प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान जारी करके बताया कि आतंकवादियों ने कैंप शोराब में 215 मैवंड कोर को निशाना बनाया। सेना ने जवाबी कार्रवाई की और तीन आत्मघाती हमलावरों तथा छह सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया।
अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी बलों के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने ट््वीट करके कहा कि अफगानी सुरक्षा बलों के बहादुर जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सुरक्षा बल देश की जनता के लिए लड़ती है और वह लोगों की रक्षक है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि हमला तडक़े चार बजे शुरू हुआ। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी थी।