खोस्त। अफगानिस्तान में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है वहीं 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला अफागानिस्तान के दक्षिण-पूर्व में स्थित पुलिस सेंटर पर हुआ।
गार्डेज में पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर हेदायतुल्लाह हमिदी के अनुसार मारे गए लोगों में पक्तिया पुलिस चीफ तोर्यालई अब्दयानी भी शामिल हैं। इनके अलावा मरने वालों में महिलाएं, छात्र और पुलिसवाले हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को हथियारबंद आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला कर दिया और खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले की जिम्मेदारी तालीबान ने ली है।
देश के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार हमलावर ने पहले विस्फोक से भरी कार को उड़ाया जिसके कारण अन्य हमलावरों के लिए रास्ता खुल गया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो अब भी जारी है।