काबुल । अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे चार लोगों की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता तालिब मंगल ने बताया कि हमलावरों ने कार में बैठे – बैठे गोलियां चलायीं। उस दौरान करीब 15 लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। प्रांतीय पुलिस के मुख्य प्रवक्ता बशीर बेइना ने बताया कि चार लोग मारे गये जबकि तीन अन्य घायल हो गये। हमला खोस्त प्रांत के मांदो जई जिले में हुआ है ।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में एक से ज्यादा हमलावर शामिल थे , लेकिन उनकी संख्या का पता नहीं चला है । मंगल ने बताया कि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। यह पता नहीं है कि मस्जिद में कोई अधिकारी भी नमाज अदा कर रहा था या नहीं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।