अनेज ने खुद को बोलीविया का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया

asiakhabar.com | November 13, 2019 | 3:57 pm IST

एजेंसी

ब्राजीलिया। बोलीविया सीनेट की सेकंड वाइस स्पीकर जीनिन अनेज ने संसद में
सत्ता के हस्तांतरण पर मतदान के बिना खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। इससे
पहले बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के इस्तीफे को औपचारिक तौर पर स्वीकार करने और
सुश्री अनेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने के लिए मंगलवार को संसद की आपात बैठक आयोजित
की गई हालांकि मूवमेंट फॉर सोशलिज्म (एमएएस) और मोरालेस पॉपुलिस्ट पार्टी के सांसदों ने इस बैठक
में हिस्सा नहीं लिया था।
सुश्री अनेज ने खुद को राष्ट्रपति घोषित करते हुए कहा, “सविधान के अनुसार और सीनेट के अध्यक्ष के
तौर पर मैं खुद को देश का राष्ट्रपति घोषित करती हूं और वादा करती हूं कि देश में शान्ति स्थापित
करने के लिए हरसंभव प्रयास करूँगा।” श्री मोरालेस ने हालांकि सुश्री अनेज के खुद को राष्ट्रपति घोषित
करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस मामले पर कहा, “देश के इतिहास में यह अब तक का
सबसे विनाशकारी फैसला है। एक तख्तापलट करने वाली दक्षिणपंथी सांसद खुद को सीनेट का अध्यक्ष
बताती है और बिना सांसदों के अनुमोदन के खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर देती है।”
श्री मोरालेस ने कहा, “मैं अंतराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष बताना चाहता हूं कि सुश्री अनेज ने बोलीविया के
संविधान का उल्लघन कर खुद कर देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है जो निंदनीय है।”
गौरतलब है कि बोलीविया में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच श्री मोरालेस और उपराष्ट्रपति अलवारो
गार्सिया लिनेरा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। श्री मोरालेस और श्री लिनेरा ने सेना के

कमांडर विलियम कालिमा के आग्रह पर हिंसा के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की थी। श्री मोरालेस के
चुनाव में दूसरी बार विजयी रहने के बाद 20 अक्टूबर से वहां विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्षी पार्टियों ने
दरअसल उन पर चुनाव के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *