हांगकांग। हांगकांग में प्रजातंत्र समर्थक सांसद टेड हुई (36) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। टेड ने पिछले हफ्ते विधान परिषद में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी का फोन छीनकर पुरुष शौचालय में फेंक दिया था।
इस मामले में उन पर सामान्य प्रताड़ना और गलत इरादों से एक कम्प्यूटर तक पहुंच बनाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, बाद में उन्होंने इसके लिए यह कहते हुए माफी मांगी थी। उन्हें लगा कि सरकार निजता अध्यादेश का उल्लंघन करते हुए उनकी निजी जानकारी एकत्रित कर रही है।
माफी मांगने के बाद भी सरकारी नेताओं और सांसदों ने टेड की आलोचना की और उन्हें उनकी पार्टी ने ही निकाल दिया। टेड ऐसे नए प्रजातंत्र समर्थक सांसद हैं, जो निशाने पर आए हैं। इसके पहले छः सांसदों को इसी आधार पर निकाला जा चुका है।
प्रजातंत्र समर्थक अन्य सांसदों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है। साल 2016 में लोकतंत्र का समर्थन करने पर चीन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें भी विधान परिषद से निकाल दिया गया था।