अजीबोगरीब : केवल 2 पिलर पर टिका है ये देश, जनसंख्‍या महज 27

asiakhabar.com | February 7, 2018 | 4:50 pm IST
View Details

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। यह दुनिया अजूबों और आश्‍चर्यों से भरी हुई है। विश्‍व के अनेक स्‍थानों पर कुछ ऐसे लैंड स्‍केप हैं जिनके बारे में जानकर ताज्‍जुब होता है। ऐसे ही एक स्‍थान के बारे में आपको हम बताने जा रहे हैं।

इस जगह का नाम है सीलैंड, जो कि एक छोटा सा देश है। यह इंग्‍लैंड के सफोल्‍क समुद्री तट से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। इस देश की खासियत है कि यह दो खंभों पर टिका है।

यहां की आबादी के बारे में भी जानकर आपको आश्‍चर्य होगा। यहां केवल 27 लोग ही रहते हैं। यहां के राष्‍ट्रपति का नाम रॉय बेट्स है, जो कि यहां के प्रधानमंत्री भी हैं और स्‍वामी भी हैं।

8 साल पहले बेट्स ने स्‍वयं को यहां का स्‍वामी घोषित किया था। उनकी मृत्‍यु के बाद उनके पुत्र माइकल यहां उत्‍तराधिकारी के रूप में हैं।

हालांकि इस देश को अंतरराष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त नहीं हुई है, बावजूद यहां स्‍थानीय मुद्रा व स्‍टाम्‍प टिकट चलन में हैं। जहां तक आर्थिक प्रबंधन की बात है, यहां का खर्च अनुदान से चलता है।

शुरुआत में लोगों ने इसे खूब अनुदान दिया लेकिन बाद में यह स्थिर हो गया। पिलर पर टिके देश को देखने के लिए ही लोग यहां आते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *