अगर आप भी अपने pets को साथ सुलाते हैं तो संभल जाइये

asiakhabar.com | November 23, 2017 | 5:17 pm IST

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। एक रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग अपने पालतू जानवरों को अपने साथ ही सुलाते हैं। उन्‍हें पता भी नहीं होता ऐसा करना सेहत के लिए ठीक नहीं है।

यह कई बीमारियों को दावत देता है। इससे कई तरह का संक्रमण हो सकता है। रिसर्च के अनुसार जानवरों को साथ सुलाने से करीब 100 तरह की बीमारियां होती हैं।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के शोधार्थियों का कहना है कि जो लोग लाड़-दुलार करके पेट्स को साथ सुलाते हैं, उनको खुजली, कृमि, बैक्‍टीरिया आदि की शिकायत हो सकती है।

MRSA का खतरा

एमआरएसए यानी मल्‍टी ड्रग रेसिस्‍टेंट स्‍ट्रेन अमेरिका में एक आम बीमारी है। यह इंसान और जानवर दोनों को होती है। कुत्‍तों की नाक में इसके कीटाणु होते हैं जो इंसानों को भी चपेट में ले लेते हैं।

महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा

अध्‍ययन के अनुसार 53 प्रतिशत लोग ऐसे होते हैं जो जानवर पालते हैं। इनमें से 25 फीसदी महिलाएं होती हैं जो अपने पालतू जानवरों को साथ सुला लेती हैं। 16 प्रतिशत पुरुष ऐसा करते हैं। ऐसा करना सेहत के लिहाज़ से बहुत रिस्‍की है।

सबसे बड़ा खतरा पैरासाइट का

लोगों को पता नहीं होता कि अपने पालतू जानवर को दुलार करने के चक्‍कर में उन्‍हें पैरासाइट का खतरा होता है। इसलिए समय-समय पर अपना चेकअप कराना ज़रूरी होता है।

अधिकांश पैरासाइट ऐसे होते हैं जो कि बीमारियों को बढ़ाते हैं और समय पूर्व मृत्‍यु का कारण बनते हैं। ऐसे में वैक्‍सीनेशन भी करवाते रहना चाहिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *