लंदन। भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त ही नहीं बचा है। ऐसे में इंसान अकेलेपन और डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। ऐसे में ब्रिटेन सरकार ने इससे निपटने के लिए नए मंत्रालय का ही गठन कर दिया है।
खेल और सिविल सोसायटी मंत्री ट्रेसी क्राउच को इसका प्रभार सौंपा गया है। पीएम टरीजा मे के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मंत्रालय लेबर पार्टी के सांसद जो कॉक्स की याद में बनाया गया है। इस सांसद ने देश में बढ़ते अकेलेपन की समस्या को दूर करने के लिए पूरा जीवन खपा दिया था। ब्रिटिश रेड क्रॉस की रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटेन की आबादी करीब 6 करोड़ 50 लाख है, इसमें से करीब 90 लाख से ज्यादा लोग अकेलापन महसूस करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समस्या देश में तेजी से फैली है। ब्रिटेन को ईयू से निकले साल भर से ज्यादा हो चुका है। जिस समय ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से निकलने का फैसला लिया था, तब यूनियन ने ब्रिटेन को कहा था कि वह अकेला ही रह जाएगा।
प्रधानमंत्री टरीजा मे ने बुधवार को अकेलेपन के मंत्रिमंडल का ऐलान करते हुए कहा कि अकेलापन इस मॉडर्न लाइफ की कड़वी हकीकत है। मैं इस सच का सामना करना चाहती हूं, अपने समाज के लिए और उनके लिए, जिन्होंने हमारा ध्यान इस परेशानी की ओर डाला है।