अंतरिक्ष में विशाल गुब्बारा छोड़ेगा नासा

asiakhabar.com | April 8, 2017 | 12:53 pm IST
View Details

वाशिंगटन, 07 अप्रैल। नासा की ओर से अंतरिक्ष में एक विशाल गुब्बारा छोड़ा जा रहा है। फुटबॉल मैदान के आकार वाले इस गुब्बारे में एक दूरबीन लगी होगी जो अत्यधिक उच्च क्षमता वाली कास्मिक किरणों का पता लगाएगी।

नासा के बयान के अनुसार, सुपर प्रेशर बैलून (एसपीबी) को 100 दिनों की यात्रा के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड के वनाका एयरपोर्ट से छोड़ा जाएगा। अनुकूल मौसम रहने पर सुबह आठ बजे से 11.30 बजे के बीच इसका परीक्षण उड़ान निर्धारित है। इस उड़ान का मकसद एसपीबी प्रौद्योगिकी का परीक्षण और मध्य अक्षांश तक लंबी उड़ान के लक्ष्यों को हासिल करने का है।

एसपीबी पर शिकागो यूनिवर्सिटी की एक्सट्रीम यूनिवर्स आब्जर्वटरी दूरबीन भी लगाई गई है। इस गुब्बारे को हमारी आकाशगंगा के बाहर उत्पन्न होने वाली हाई एनर्जी कास्मिक किरणों का पता लगाने के लिए तैयार किया गया है। यह हाई एनर्जी जब वातावरण में प्रवेश करती है तब नाइट्रोजन अणुओं के प्रभाव में आकर रोशनी पैदा करती है। नासा ने बताया कि एसपीबी छोड़े जाने के बाद 33.5 किमी की ऊंचाई पर पहुंचेगा और भ्रमण करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *