अंडे के अंदर से निकला अंडा, देखकर हर कोई हो रहा हैरान

asiakhabar.com | March 7, 2018 | 4:53 pm IST

 ऑस्ट्रेलिया। क्वींसलैंड में मुर्गीपालन करने वाले शख्स के यहां एक मुर्गी ने इतना बड़ा अंडा दिया है कि हर कोई हैरान है। मजे की बात है कि जब इस अंडे को फोड़ा गया तो उसमें से भी एक अंडा निकला।

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित पोल्ट्री फार्म ‘स्टॉकमैन एग्स’ में ऐसा ही अजूबा अंडा मिला है। इस अंडे का वजन 176 ग्राम है, जो औसत अंडे से तीन गुना ज्यादा है। पोल्ट्री फार्म के मालिक ने इस अंडे की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की, जिसके बाद से ही ये वायरल हो रहा है।

पोल्ट्री फार्म मालिक स्कॉट ने बताया कि, “मेरा एक कर्मचारी अंडे इकठ्ठा कर रहा था तो उसकी नजर इस अंडे पर पड़ी, जो आकार में काफी बड़ा नजर आ रहा था। कर्मचारी ने उस अंडे को उठा लिया और उसे मेरे पास लेकर आया। मैंने भी उसे देखा तो मेरे भी होश उड़ गए, क्योंकि अंडा वाकई काफी बड़ा था। इसका वजन 176 ग्राम था।” 1923 में ये परिवार पोल्ट्री फार्म के बिजनेस में है। मगर आज तक इतना बड़ा अंडा उन्होंने नहीं देखा।स्टॉकमैन ने कहा, ‘ये कुदरत का करिश्मा है। ऐसा कम ही होता है, जब एक अंडे के अंदर दूसरा अंडा मिले। हमने अंडे को फोड़ने से पहले पूरे स्टाफ को बुलाया। अंडे के साइज़ को देखकर हमारा अनुमान था कि इसके अंदर से 4 जर्दी निकलेंगी।’ मगर हुआ उल्टा। स्टॉकमैन के परिवार द्वारा संचालित इस फार्म में पहले भी कई बड़े अंडे मिले हैं। एक का वजन तो 140 ग्राम तक था, मगर इतना बड़ा अंडा पहली बार मिला है।विशेषज्ञ भी इतने बड़े अंडे को देखकर हैरान हैं और उन्होंने रूस में मिलने वाली डॉल बाबूशखा पर इसका नाम ‘बाबूशखा अंडा’ रख दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *