सेहत और दिमाग मजबूत बनाए बादाम का दूध

asiakhabar.com | March 15, 2020 | 5:35 pm IST
View Details

बादाम का दूध तो आपने जरुर पिया होगा पर इस पर इतना ध्यान कभी नहीं दिया होगा। यादातर लोग बादाम का
दूध सर्दियों में पीते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इसे पीने से सर्दी भाग जाती है और शरीर में ताकत आती है।
आपका मानना बिल्कुल सही है, बादाम का दूध पूरे शरीर के लिये बहुत अच्छा होता है। अगर आपके बच्चे सर्दियों
में स्कूल जाते हैं तो उन्हें गरमा गरम बादाम का दूध जरुर पिलाएं क्योंकि इससे दिमाग तेज होगा, आंखों की
रौशनी बढ़ेगी और शरीर में एनर्जी आएगी। बादाम का दूध पीने से त्वचा स्वस्थ बनती हैं और चमकदार हो जाती
है। आइये जानते हैं बादाम का दूध पीने से शरीर को क्या-क्या लाभ मिलते हैं।
वजन कंट्रोल करे:- बादाम का दूध आपका वजन कम करने में सहायक होगा। एक कप बादाम के दूध में 60
कैलोरीज होती है। इसे रोज पियें और अपने वजन को कंट्रोल होते हुए देखें।
दिल बनाए मजबूत:- बादाम मिल्क में बिल्कुल भी कोलेस्ट्रॉल नहीं होता। इसमें हेल्दी फैट की मात्रा यादा होती है
जैसे, ओमेगा फैटी एसिड। यह हृदय की मजबूती के लिये बहुत ही आवश्यक तेल होता है। साथ ही इसमें
पोटैशियम, विटामिन ई, मैगनीशियम और मोनो सैचूरेटिड फैट्स भी पाए जाते हैं।
हड्डियां बनाए मजबूत:- इसको पीने से बहुत सारा विटामिन डी मिलता है जिससे हड्डियां कैल्शियम को सोख
सकती हैं। बादाम का दूध पीने से अर्थराइटिस और ओस्टीयोपुरोसिस का खतरा घटता है। साथ ही शरीर की रोग
प्रतिरोधक क्षमता भी दूर होती है।
मासपेशियां बनाए:- भले ही बादाम के दूध मे यादा प्रोटीन की मात्रा ना हो लेकिन इसमें मैगनीशियम, कॉपर और
राइबोफ्लेविन आदि नामक न्यूट्रियंट्स होते हैं जो शरीर की एनर्जी बढाने में मदद करते हैं।

त्वचा बनाए चमकदार और स्वस्थ:- बादाम के दूध में बहुत सारा विटामिन ई होता है जिसको पी कर आपकी
स्किन ग्लो करने लगेगी। यह बहुत ही पावलफुल न्यूट्रियंट होता है जो कि त्वचा में नमी भरता है और उसे स्वस्थ
बनाता है।
आंखों के लिए:- क्योंकि बादाम मिल्क में विटामिन ए होता है जो कि आंखों को सीधे प्रभावित करता है। इसलिये
आदाम मिक्ल पढ़ते हुए बच्चों को जरुर पिलाना चाहिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *