सर्दियों में खास करके रखें दिल का ख्याल

asiakhabar.com | November 3, 2020 | 4:04 pm IST

सुरेंदर कुमार चोपड़ा

तेजी से करवट लेता मौसम कई लोगों के लिए राहत तो कई लोगों के लिए स्वास्थ्य की समस्याएं
लेकर आता है। सर्दियों के मौसम का पूरा मजा लेने के लिए सही ध्यान रखना जरूरी है। यह माना हुआ
तथ्य है कि दिल के दौरे, कार्डियक अरेस्ट और दिमाग के दौरे से काफी सारी मौतें सर्दियों में ही होती हैं।
सर्दियों में दिन छोटा हो जाने से शरीर के हार्मोन्स के संतुलन पर असर पड़ता है और विटामिन डी की
कमी हो जाती है जिससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बन जाती है।
ठंडा मौसम तनाव को भी बढ़ावा देता है, खास कर उम्रदराज लोगों में तनाव और हाइपरटेंशन बढ़ जाता
है। सर्दियों के अवसाद से ग्रस्त लोगों को अत्यधिक चीनी, ट्रांस फैट और सोडियम वाले भोजन खाते देखा
गया है जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है।

हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ के.के. अग्रवाल का कहना है, "सर्दियों में होने
वाले दिल के रोगों की गंभीर समस्याओं को अपनी आदतों में बदलाव लाकर आसानी से रोका और
संभाला जा सकता है। दिल के लिए सेहतमंद आहार लेना चाहिए और ज्यादा खाने से बचना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान :
1. दिल पर दबाव ना डालें, नियमित तौर पर धूप में जाएं और उचित व्यायाम करें.
2. अत्यधिक व्यायाम मत करें क्योंकि ज्यादा थकान दिल पर दबाव डाल सकती है। थोड़ा-थोड़ा आराम
करते रहें ताकि चलते वक्त अचानक थकान महसूस न हो।
3. अत्यधिक ठंडे मौसम में सैर करने ना जाएं, बल्कि सूर्य निकलने के बाद सैर करने जाएं।
4. अपने कॉलेस्ट्रॉल का ध्यान रखें, क्योंकि सर्दियों में यह असंतुलित हो सकता है। कुछ भी अजीब होने
पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि ज्यादा कॉलेस्ट्रॉल से दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है।
5. हाईपोथर्मिया ऐसी समस्या है जो सर्दियों में सभी दिल के मरीजों को हो जाती है। इसके खतरे से
बचने के लिए आप खुद को गर्म रखें।
6. सीने में हल्की सी भी बेचैनी, पसीना, जबड़े, गर्दन, बाजू और कंधों में दर्द, सांस का टूटना बिल्कुल
नजर अंदाज ना करें। इन लक्ष्णों के नजर आने पर तुंरत मेडिकल सहायता लें।
7. बचाव इलाज से हमेशा बेहतर होता है। थोड़ी सी सावधानी रख कर छुट्टियों के महीने मजे से और
सेहतमंद दिल के साथ बिताए जा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *