कद्दू का ज्यूस, हरदम रखें चुस्त

asiakhabar.com | September 8, 2020 | 4:25 pm IST

सुरेंद्र कुमार चोपड़ा

ज्यूस शसीद से एक ताजा, ठंडा, स्वस्थ और तुरंत एनर्जी का एहसास होता है। बहुत सारे ऐसे ज्यूस हैं जो
आमतौर पर प्रचलन में नहीं है क्योंकि उनके विषय में लोगों को कम जानकारी है इसी वजह से ये ज्यूस बाजार में
भी उपलसीध नहीं होते। इन्हीं ज्यूस में से एक है कद्दू का ज्यूस।
कद्दू ज्यूस ने बच्चों के बीच हैरी पोटर फिल्मों से बहुत नाम कमाया। इन फिल्मों में यह जादू की दुनिया में एक
खास पेय था। कद्दू का ज्यूस में किसी भी ज्यूस की तरह से बहुत सारी खूबियां होती है पर इससे भी आगे यह
अपनी तरह का अनोखा स्त्रोत है क्योंकि इसमें और किसी ज्यूस में न मिलने वाला विटामिन डी होता है। तो इसका
मतलब यह हुआ कि आप बिना धूप में जाए भी अपने शरीर में विटामिन डी की पूर्ति कर सकते हैं कद्दू का ज्यूस
अपनाकर। कद्दू में विटामिन डी के अलावा कापर, आयरन और फास्फोरस होते हैं।
कद्दू के ज्यूस में विटामिन बी1, बी2, बी6, सी, ई और बीटा केरोटिन भी भरपूर मात्रा में होते हैं। कार्बोहाइड्रेड्स
और प्रोटीन भी कद्दू के ज्यूस में पाए जाते हैं। हर दिन करीब आधा कप कद्दू के ज्यूस की सलाह दी जाती है।
1. कद्दू का ज्यूस लिवर और किडनी के लिए बहुत लाभकारी है। ऐसे लोग जिन्हें किडनी में पथरी की समस्या है
उन्हें कद्दू का ज्यूस रोजाना दिन में तीन बार जरुर पीना चाहिए।
2. कद्दू के ज्यूस में धमनियों को साफ रखने का गुण होता है जिससे दिल की बीमारियों और दिल का दौरा पड़ने
का खतरा बहुत कम हो जाता है। कद्दू के ज्यूस में एंटी आक्सीडेंट्स काफी ज्यादा होते हैं जो शरीर को ऐरटेरी
ओस्लेरोसिस बीमारी यानी धमनियों को कड़क होने से रोकने में बहुत कारगर है।
3. कद्दू के ज्यूस का एक और चमत्कारी गुण है पाचन तंत्र के विषय में। यह न सिर्फ कसीज को दुरुस्त करता है
बल्कि दस्त होने पर भी बहुत लाभकारी है।
4. कद्दू का ज्यूस अल्सर और गैस को भी ठीक करता है। इसमें किडनी और युरिनरी सिस्टम को व्यवस्थित
रखने का गुण होता है।

5. कद्दू के ज्यूस में एक खास किस्म का गुण होता है दिमाग को शांति देना। इसका यह गुण इनसोईिनया यानी
नींद न आने की बीमारी में लाभ पहुंचाता है। इनसोईिनया के रोगियों को इसे शहद के साथ पीने की सलाह दी
जाती है।
6. कद्दू का ज्यूस हाई सीलड प्रेशर के खतरे को कम करता है। इसमें पेक्टिन नाम का एक तत्व होता है जिसमें
कोलेस्ट्रोल को कम करने का गुण होता है।
7. कद्दू के ज्यूस को शहद के साथ मिला कर पीने से शरीर को ठंडक का अहसास होता है और इस प्रकार यह
शरीर के तापमान को कम करने में भी मदद करता है।
8. कद्दू के ज्यूस में प्रेग्नेंट महिलाओं में होने वाली सुबह के समय की समस्याओं यानी मॉर्निंग सिक्नेस से
छुटकारा दिलाने का भी गुण होता है।
9. कद्दू के ज्यूस में विटामिन सी और अन्य कई सारे मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर की इईयुनिटी बढ़ाने का
काम करते हैं और इस तरह से शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाए रखते हैं।
10. कद्दू के ज्यूस में बालों को फिर से उगाने का गुण होता है। इसमें विटामिन। की मात्रा काफी होती है जो सिर
की त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाती है। इसके अलावा इसमें पोटेशियम भी पाया जाता है जिससे नए बाल उग आते
हैं।
कद्दू के ज्यूस के फायदे अनगिनत हैं। इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करके आप कई सारे रोगों से छुटकारा
पा सकते हैं और उन्हें खुद से दूर भी रख सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *