श्रम की प्रतिष्ठा के लिए पहल

asiakhabar.com | March 27, 2021 | 5:21 pm IST
View Details

ग्रामीण बेरोजगारी के संकट के इस दौर में देश के ख्यात सामाजिक संगठन ‘एकता परिषद’ ने एक अभिनव प्रयोग
किया है। काम के बदले अनाज की पारंपरिक पद्धति में श्रम की प्रतिष्ठा जोड़कर एकता परिषद ने ग्रामीणों को
अपने इलाके के विकास का भागीदार बना दिया है। यह प्रयोग कितना लाभदायक हो सकता है, इस विषय पर हम
चर्चा करेंगे। एकता परिषद ने श्रम को प्रतिष्ठा दिलाने का अभियान चला कर गांधी के चरखे से निकलने वाले श्रम
संदेश को ही नए स्वरूप में पेश किया है। परिषद ने अपनी सूझबूझ से गांवों में श्रम अभियान के जरिए जल,
जंगल और जमीन के संरक्षण और संवर्धन के कार्य को अंजाम दिया है। यह अपने आप में एक अनूठी कोशिश के
रूप में शुमार किया जाने लगा है। इन कार्यों से जहां लोगों को रोजगार मिले, वहीं ग्राम निर्माण के लिए ग्रामीणों में
एकजुटता भी कायम हुई। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गए श्रमिकों को व्यथा के सागर से
निकाल कर एकता परिषद ने धरती पर उन्हें नई आजीविका का विकल्प दिया है। परिषद के ‘श्रम शक्ति अभियान’
के तहत शिविरों, यात्राओं और श्रमदान का आयोजन कर श्रमिकों को न केवल आजीविका दी, बल्कि उनका उत्साह
बढ़ाया और उनकी समझ भी विकसित की गई। मानो मौजूदा विपत्ति के समय में एक श्रमोत्सव ही मनाया गया,
क्योंकि श्रम कार्य सरकारी तरीके से नहीं कराया गया, बल्कि आजीविका को भी श्रमिकों की निजता के घेरे से बाहर
लाकर उसे ग्राम निर्माण से जोड़ दिया गया।
ऐसे समय में जब लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो गए हों और तुरंत ही कोई काम-धंधे के मिलने की कोई
संभावना पूरी तरह खत्म हो गई हो, तब लोगों को अन्न मिले, इसके लिए ग्रामीणों को ऐसी आजीविका मुहैया
करवाई गई जिससे उन्हें यह संतोष भी मिला कि उन्होंने देश और समाज के लिए अपनी भागीदारी दी है। गौरतलब
है कि एकता परिषद की ओर से 27 फरवरी से पंद्रह दिनों तक देश भर में दो सौ से ज्यादा जगहों पर ‘श्रमशक्ति
अभियान’ का संचालन किया गया, जिसमें पांच हजार से ज्यादा स्त्री-पुरुष शामिल हुए। वैसे श्रमदान के आयोजन
होते रहते हैं, लेकिन आजाद भारत में किसी भी जन संगठन द्वारा की गई यह पहली अनूठी कोशिश है, जिसमें
हजारों की संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया। पिछले पंद्रह दिनों में गीत, गानों और नारों की गगनभेदी गर्जना के
साथ दर्जनों तालाब, कुएं और बावडि़यों का उद्धार किया गया। जल-संरक्षण के लिए यह कोशिश केवल आयोजकों
के लिए लाभदायक नहीं रही, बल्कि श्रमिकों के गांवों के बरसों से लंबित कार्य को अंजाम दिया गया। इससे उनके
गांव की बड़ी समस्या का समाधान भी संभव हो सका। सचमुच में यह एक अनुकरणीय मिसाल है। एकता परिषद
अब तक आदिवासियों, दलितों, वंचितों और महिलाओं सहित अनेक जन मुद्दों को लेकर अहिंसक संघर्ष के लिए
विख्यात है, लेकिन पिछले पंद्रह दिनों में रचनात्मक तरीके से गांवों के पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीण श्रमिकों को
सम्मान और आजीविका दिलाने का कार्य कर एकता परिषद ने अपनी नई पहचान भी कायम कर ली है।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान की परिकल्पना वरिष्ठ गांधीवादी समाज-कर्मी राजगोपाल पीवी ने की है।
इस परिकल्पना को साकार रूप देने में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार, सचिव रमेश शर्मा और
अनीश कुमार सहित डगर शर्मा, संतोष सिंह, श्रद्धा कश्यप सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान
दिया है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अगर एकता परिषद का श्रम शक्ति अभियान निरंतर चलता रहेगा
तो यह अहिंसक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का आधार भी साबित होगा। गौरतलब है कि एकता परिषद द्वारा
गांव-गांव में संचालित इस अभियान के तहत श्रम के बदले में श्रमिकों को मजदूरी बतौर पैसे का भुगतान नहीं

किया गया, बल्कि उन्हें खाद्य सामग्री का किट दिया गया। वेतन और मजदूरी के रूप में पैसे देने के चलन पर
गांधी जी का कहना था कि किसी के श्रम या कार्य को पैसे से मत आंकिए, बल्कि वह काम कैसे दूसरों को मदद दे
सकेगा, इस रूप में आंकिए। मनुष्य के लिए कार्य करने का आकर्षण यह होना चाहिए कि उन्हें उस कार्य के लिए
योग्य समझा गया। कार्य ऐसा होना चाहिए जिससे न केवल आजीविका मिले बल्कि कार्य करने वाले को यह भी
लगे कि उन्होंने केवल कमाई नहीं की, बल्कि समाज निर्माण में अपना योगदान देने का संतोष और गौरव भी प्राप्त
किया है। एकता परिषद ने अपने श्रमदान अभियानों के जरिए श्रमिकों को आजीविका के साथ ग्राम निर्माण में
भागीदार होने का अवसर देकर अपने श्रम पर गौरव महसूस करने का अवसर दिया है।
ऐसा करके एकता परिषद ने स्थानीय अहिंसक अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का सूत्रपात कर दिया है। गौरतलब है
कि श्रमदान के जरिए एकता परिषद ने गांवों की उन समस्याओं को समाधान में तब्दील कर दिया, जिसके लिए
ग्रामीण सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक गए थे, लेकिन सरकार ने कोई त्वरित पहल नहीं की थी। लोग
पानी के लिए तरस रहे थे, महिलाओं को कहीं दूर से पानी लाना पड़ रहा था। तालाब और बावडि़यां भी सूखी पड़ी
थीं। इनके उद्धार के लिए कोई सरकारी योजना उपलब्ध नहीं थी। जल संकट से लोग त्राहिमाम कर रहे थे, लेकिन
एकता परिषद ने ग्रामीणों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके बीच श्रम शक्ति अभियान चलाकर अपनी
शक्ति का एहसास कराया। श्रमदान के जरिए उन्होंने जाना कि वे केवल एक मजदूर नहीं हैं, बल्कि ग्राम निर्माण के
योद्धा हैं। श्रम की प्रतिष्ठा के लिए की गई यह पहल सराहनीय है। इससे श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने में भी मदद
मिलेगी। वे उत्साहित होकर अपने कार्यों के प्रति समर्पित हो जाएंगे। इससे न केवल उनकी आय बढ़ेगी, बल्कि
विकास में उनका योगदान भी सुनिश्चित किया गया है। श्रमिकों में गौरव की भावना भी बढ़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *