लिखे न कोई ऐसी कविता

asiakhabar.com | March 22, 2023 | 3:27 pm IST
View Details

अनिल कुमार शर्मा
जोत रहा था खेत
पूस मास की कड़कड़ाती सर्दी में
और लिख रहा था
हल की नोंक से भविष्य की कविता
सींचकर धरती को पसीने से
बो रहा है मेहनत का बीज
लिख रहा है फिर एक कविता
माह मास में वर्षा की आशा में
बाहर आ गये हैं धरती के गर्भ से
उसकी मेहनत के बीज के अंकुर
लहलहाने लगी है आशा की फसल
लिख रहा है फिर एक ताज़ा कविता
फाल्गुन में भुना अनाज खाने की
होली मनाने की
प्रकृति के रक्षकों पर कुपित प्रकृति
ओला वृष्टि
फसल की अंत्येष्टि
लिख रहा है वह
आत्मदाह शीर्षक पर
एक अनिवार्य
सामयिक कविता
बहस होगी इस कविता पर
लिखेंगे लेखक कवितायें
अपने गुट के अनुरूप
लिखे जायेंगे सम्पादकीय
घबराई व्यवस्था करेगी घोषणायें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *