ग़ैरकानूनी ट्रैवल एजेंटों के खि़लाफ़ कार्रवाई को इमीग्रेशन एक्ट में होगा बदलाव

asiakhabar.com | July 5, 2023 | 6:00 pm IST
View Details

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को आधुनिक बनाने की मुहिम को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को मानवीय तस्करी विरोधी यूनिट (एएचटीयू) को और मज़बूत बनाने के लिए हाई-टेक 16 महिंद्रा बोलेरो गाड़ियों और 56 मोटरसाइकिलों के काफ़िले को हरी झंडी देकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास मानवीय तस्करी की अमानवीय प्रथा को रोकने के लिए राज्य सरकार की मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में यह ख़तरा बढ़ा है, परन्तु राज्य सरकार का यह फर्ज बनता है कि वह इस पर सख़्ती से नकेल डाले। भगवंत मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी और पंजाब पुलिस को इस अपराध से निपटने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ग़ैर-कानूनी ट्रैवल एजेंटों के साथ कोई नरमी न बरतने की नीति अपनाई हुई है। भगवंत मान ने यह भी कहा कि ऐसे ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने के लिए इमीग्रेशन एक्ट में भी ज़रूरी संशोधन किये जाएंगे।
कनाडा में फंसे 700 के करीब विद्यार्थियों के मसले का ज़िक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विद्यार्थियों को ट्रैवल एजेंटों की तरफ से जाली दस्तावेज़ पर भेज कर ठगा गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए वचनबद्ध है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में इस घृणित अपराध के दोषियों को सख़्त सज़ा दिलाने के लिए राज्य सरकार कनाडाई दूतावास के साथ निरंतर संपर्क में है।
हाईटेक वाहनों के विवरण देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वाहन एडवांस मोबाइल नेटवर्क वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम( एमएनवीआरएस), चार कैमरे- दो आउटडोर और दो इन्डोर और व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम ( वीएलटीएस) के साथ लैस हैं। भगवंत मान ने इन हाईटेक साधनों की शुरुआत को पुलिस के आधुनिकीकरण की तरफ एक और कदम बताते हुये कहा कि इससे राज्य में महिलाओं और बच्चों की मानवीय तस्करी को प्रभावशाली ढंग के साथ रोकने में मदद मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *