होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया

asiakhabar.com | April 25, 2025 | 4:05 pm IST

नई दिल्ली: देशभर में सुरक्षित वाहन चलाने की आदतों को बढ़ावा देने के अपने सतत प्रयासों के तहत, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नई दिल्ली स्थितके.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूलमें एक इंटरैक्टिव सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस पहल में 2100से अधिक छात्रों और स्कूल स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान का उद्देश्य युवा सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा शिक्षा को अधिक सुलभ, व्यावहारिक और उनके जीवन से जुड़ा बनाना था।
युवाओं से जुड़ाव का लक्ष्य एक व्यापक प्रभाव उत्पन्न करना है, जिससे उनके परिवार और समुदाय भी सुरक्षित सवारी के तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित हों। इस अभियान को विशेष रूप से रोजमर्रा के यातायात परिदृश्यों को लेकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया था। इस दौरानखतरे की पूर्वानुमान प्रशिक्षण, क्विज़, खेल, हेलमेट जागरूकता गतिविधियाँऔर अन्य संवादात्मक सत्रों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों को सड़क पर अपनी जिम्मेदारी को समझने, सड़क सुरक्षा के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करने और उन्हें अपने व्यवहार में लागू करने के लिए प्रेरित किया।
के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूलकी टीम ने इस अभियान के प्रभावी समन्वय में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। छात्रों और स्टाफ के उत्साह एवं भागीदारी ने इस पहल को और अधिक प्रभावशाली बनाया, जिससे यह जागरूकता व्यापक समुदाय तक पहुंच सकी।
HMSI देशभर में स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से सीधे युवाओं से जुड़कर अपने सड़क सुरक्षा अभियानों का विस्तार कर रहा है। नई दिल्ली में आयोजित यह अभियान देशभर में चल रहे कई अभियानों में से एक है। कंपनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि सड़क सुरक्षा एकसाझी जिम्मेदारीबन सके।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सड़क सुरक्षा के प्रति सीएसआर प्रतिबद्धता
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। वर्ष 2021 में होंडा ने वर्ष 2050के लिए अपनी वैश्विक दृष्टि की घोषणा की, जिसका लक्ष्य है – होंडा की मोटरसाइकिलों और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ीशून्य सड़क दुर्घटना मृत्यु दरको प्राप्त करना। भारत में HMSI इस वैश्विक लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर रही है औरभारत सरकार के 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को आधा करने के संकल्पके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण पहलू है—बच्चों और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक मानसिकता का विकास, विशेष रूप से वर्ष 2030 तक और उसके बाद भी शिक्षा के माध्यम से जागरूकता को बनाए रखना। स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा शिक्षा केवल जागरूकता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एकसुरक्षा संस्कृतिका निर्माण करती है, जो युवाओं कोसड़क सुरक्षा राजदूतोंके रूप में विकसित करती है। इससे वे न केवल स्वयं जिम्मेदार नागरिक बनते हैं, बल्कि समाज को भी सुरक्षित बनाने में योगदान देते हैं।
HMSI का उद्देश्य है कि वहएक ऐसी कंपनी बने, जिसकी समाज को आवश्यकता हो। इसके लिए वह समाज के हर वर्ग में—चाहे वह स्कूली बच्चे हों, कॉर्पोरेट कर्मी हों या आम नागरिक—सड़क सुरक्षा की जागरूकता फैलाने के लिए अनूठे और प्रभावी कार्यक्रमोंका संचालन कर रही है।
HMSI केप्रशिक्षित सड़क सुरक्षा प्रशिक्षकोंकी टीम देशभर में फैले10 ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क (TTP)और6 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर्स (SDEC)के माध्यम से प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित करती है। इस पहल का उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा शिक्षा समाज के हर कोने तक पहुँचे। अब तक HMSI की यह पहल97 लाख से अधिक भारतीयों तक पहुँचचुकी है।
HMSI कानेशनल रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्रामइस शिक्षा को मनोरंजक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक बनाकर प्रस्तुत करता है, जिससे सड़क सुरक्षा का संदेश प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *