हुई छोटी-सी बहस, बोनट पर बैठे यात्री को ओला ड्राइवर ने 500 मीटर तक घसीटा

asiakhabar.com | April 14, 2018 | 4:06 pm IST
View Details

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकले एक यात्री के साथ ओला ड्राइवर ने जो किया वह जानकर होश उड़ जाएंगे। एक गुस्साए ओला ड्राइवर ने कार के बोनट में फंसे एक यात्री को 500 मीटर तक घसीटा। यह घटना 2 अप्रैल की है। यह शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पोर्ट ब्लेयर से फ्लाइट लेकर दिल्ली शाम 5 बजे लैंड हुआ और एक कैब बुक की। ड्राइवर ने उन्हें कार के बूट में लगेज नहीं रखने दिया जिसके बाद बहस शुरू हो गई।

यात्री कार बूट में लगेज रखना चाहता था लेकिन ने स्पेस कम होने के कारण ऐसा नहीं करने दिया और ट्रिप कैंसल कर दी। इससे यात्री भी चिढ़ गया और कार के बोनट पर बैठ गया। फिर तो ड्राइवर ने उसे 500 मीटर तक घसीट लिया। यात्री को गिरने के कारण आई चोटों की वजह से एम्स ले जाया गया।

डीसीपी (एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने कहा, ‘ड्राइवर ने बूट में लगेज रखने से मना कर दिया क्योंकि सीएनजी सिलेंडर के काम उसमें पर्याप्त जगह नहीं थी। ड्राइवर ने जाने की कोशिश की लेकिन यात्री कार के सामने आ गया। ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया।’

ओला के प्रवक्ता के मुताबिक कि ये एक बेहद दुखद घटना है। हमने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है और वो पूरे मामले की जांच करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *