हम मोबाइल कंपनियों को चैरिटी करने का आदेश नहीं दे सकते : हाई कोर्ट

asiakhabar.com | June 27, 2020 | 11:15 am IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना की वजह से मोबाइल का बिल नहीं भर पाने वाले
उपभोक्ताओं की मोबाइल सेवाओं को ब्लॉक न करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका
खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में हर
आदमी परेशानी से गुजर रहा है लेकिन हम मोबाइल कंपनियों को चैरिटी करने का आदेश नहीं दे सकते हैं। वकील
प्रियतम भारद्वाज ने दायर याचिका में कहा था कि कोरोना की वजह से लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। काफी
लोग अपने मोबाइल का बिल जमा नहीं कर पाए हैं। याचिका में मांग की गई थी कि टेलीकॉम सेवा प्रदाता को
दिशा-निर्देश जारी किया जाए कि ऐसे लोगों के मोबाइल पर इनकमिंग कॉल और एसएमएस की सुविधा को बंद न
करें। याचिका में कहा गया था कि जिन लोगों ने अपने मोबाइल का बिल नहीं दिया है और उनकी मोबाइल सेवा
बंद कर दी गई है, उसे दोबारा चालू किया जाए। याचिका में कहा गया था कि कोरोना के चलते काफी लोगों का
रोजगार छिन गया है। लोग पैसे न होने के चलते अपना मोबाइल रिचार्ज कराने की स्थिति में भी नहीं हैं। ऐसे में

लोगों को अपने परिवार के संपर्क में बने रहने के लिए उनकी इनकमिंग, एसएमएस और कॉल की सुविधा को बंद
न की जाए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस तरह के आदेश कोर्ट की तरफ से जारी नहीं किए जा सकते हैं।
कोर्ट किसी भी व्यावसायिक कंपनी को चैरिटी करने के लिए कैसे बाध्य कर सकता है। सुनवाई के दौरान
याचिकाकर्ता ने कहा कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) अधिनियम की धारा 22 के तहत जनरल
फंड इकट्ठा किया जाता है। इस फंड का इस्तेमाल उपभोक्ताओं से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया
जाता है। इस फंड का इस्तेमाल भी बिल न दे पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *