स्वरोजगार करने वालों के लिए कारगर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : राकेश पुंजानी

asiakhabar.com | February 8, 2019 | 5:43 pm IST
View Details

फरीदाबाद। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा शुक्रवार को बल्लभगढ़ में शिविर लगाकर लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई। एसबीआई बल्लबगढ़ शाखा के मुख्यप्रबंधक राकेश पुंजानी ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं। यह योजना स्वरोजगार लगाने वाले कामगारों के लिए है। केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की है। इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है। यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी। केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के दो उद्देश्य हैं। पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना, दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना। मुद्रा योजना से पहले तक छोटे उद्यम के लिए बैंक से लोन लेने में काफी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थीं। लोन लेने के लिए गारंटी भी देनी पड़ती थी इस वजह से कई लोग उद्यम तो शुरू करना चाहते थे, लेकिन बैंक से लोन लेने से कतराते थे। इस योजना से उन्हें आसानी से ऋण मिल सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों को पूर्णत: जागरूक रहकर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने लोगों को मुद्रा योजना के बारे में सम्बंधित जानकारी देते हुए योजना का भरपूर लाभ उठाने के बारे में समझाया। भारतीय स्टेट बैंक, बल्लबगढ़ की शाखा के अलावा सराय ख्वाजा, सेक्टर 24 तथा नीलम बाटा रोड शाखा द्वारा भी इसी तरह के शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा सराय ख्वाजा शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रशांत सिंह, सेक्टर 24 शाखा की मुख्य प्रबंधक अनीता शर्मा और नीलम बाटा रोड़ शाखा के मुख्य प्रबंधक गौरव अरोड़ा ने भी अपनी-अपनी शाखा परिसरों में मुद्रा योजना बारे शिविर लगाकर अपने क्षेत्र के उपस्थित लोगों को सम्बंधित जानकारी दी तथा उन्हें इस सम्बन्ध में निर्बाध रूप से सेवाएं देने का आश्वासन दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *